भव्य तिरंगा यात्रा

15 August, 2025

By Admin

भव्य तिरंगा यात्रा

गोकुलपुरा मंडल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता और छात्र शामिल होकर राष्ट्र की एकता व अखंडता का संदेश दिया।

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर के आज भारतीय जनता पार्टी गोकुलपुरा मंडल में वरिष्ठ कार्यकर्ता आनंद सिंह खेड़ी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता और स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए । यात्रा बजरंग द्वारा व्यापार मंडल से होती हुई भारत माता चौक तक पहुंची जहां इसका  समापन किया गया ।जिसमे राष्ट्रीय देशभक्ति के गानों के साथ-साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता को दिखाती यह यात्रा सभी को जोड़ने का संदेश  दे गई। इस मौके पर यात्रा कार्यक्रम व्यवस्थापक एव श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक रामसिंह सुदरासन ने बताया कि भारत देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की शान में निकली यह यात्रा केवल एक रैली नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रतीक है । हर हाथ में लहराता तिरंगा, हर आंख में चमकता स्वाभिमान और हर स्वर में गूंजता भारत माता की जय — यह दृश्य जनमानस के उत्साह और राष्ट्रीय चेतना का प्रमाण है ।
इस मोके पर  भारतीय जनता पार्टी के हर घर तिरंगा  अभियान के प्रभारी मोहन अग्रवाल और मंडल अध्यक्ष सहित सभी  जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे ।