हमारी कहानी

सशक्त युवा, सशक्त भारत

श्री करणी पुत्र फाउंडेशन जयपुर,राजस्थान में पंजीकृत एक गैर-लाभकारी संगठन हे । जिसकी स्थापना “सेवा ही संकल्प “ की भावना को आधार मानकर की गई हे । हमारी यात्रा एक छोटे से विचार से शुरू हुई थी - “हर जरुरतमंद तक मदद पहुँचे और समाज में कोई पीछे न छूटे “। जिसके तहत जरूरतमंद को रोजगार , बच्चों की शिक्षा , पीड़ित को न्याय, किसानो को पशु संरक्षण एव पर्यावरण संरक्षण पर मार्गदर्शन के साथ साथ मरीजों को समय पर इलाज के साथ साथ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने वाली संस्था के रूप में कार्य करने वाला संगठन है ।

हमारा उद्देश्य

शिक्षा सम्बल

हमारा लक्ष्य है की हर बच्चा शिक्षा प्राप्त कर सके। इसके तहत-

  • निर्धन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निः शुल्क शिक्षा एवं पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना।

शिक्षा को मजबुत बना करें समाज के उज्जवल भविष्य का निर्माण हमारा संकल्प्प है

स्वरोजगार प्रोत्साहन

युवा शक्ति को आत्मनिर्भर बनाना फांउडेशन की प्राथमिकता है। उसके लिए-

  • महिलाओं और पुरुषों को योग्यता अनुसार रोजगार प्रशिक्षण।
  • लघु व्यवसाय शुरू करने हेतु सहयोग और संसाधनों की उपलब्धता।
सरकारी योजनाओं का लाभ
  • सरकारी योजनाओं को जन जागरूकता अभियान
  • पात्र लोगों का निः शुल्क रजिस्ट्रेशन एवं मार्गदर्शन।
  • लाभ दिलाने तक सतत सहयोग हम समाज के हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं से मिलने वाली सुविधाए पहुंचाने में सेतु का कार्य करते है ताकि योजनाओं की जानकारी के अभाव में आमजन फायदे से वंचित ना रहे
चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर

व्यायमा परालयमा है। इयो याच वात-

  • नियमित रूप से रक्तदान शिविरों का आयोजन करके आपातकालीन स्थिति में जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाना।
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नि शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करक जाँच शिविर लगवाना।।
  • दवा वितरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान।
पशु कल्याण एवं पर्यावरण संरक्षण

प्रकृति एवं जीव जन्तु हमारे जीवन का आधार है। फाउंडेशन सक्रिय रूप से -

  • घायल, बिमार या बेसहारा गौवंश एंव पशुओं को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना।
  • वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्ति एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम।
  • वृक्षारोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम। धरती को हरियाली और पशुओं को सुरक्षा प्रदान करने हेतु कार्य करता है।
सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम

हमारी संस्कृति हमारी पहचान है। इसके लिए-

  • पारम्परिक कला एवं संस्कृक्ति प्रोत्सान एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम।
  • सांस्कृतिक आयोजन एवं सम्मान समारोह।
  • समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सम्मान समारोह आयोजित कर के संस्कृति एवं सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देना।
कानूनी सहायता
  • गरीब, बेसहारा या पीड़ित लोगों को निः शुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता।
  • महिला अधिकारों एवं बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम।
2019
Founded
5 Lakh
Contribution
5000+
Joined
100+
Activity

रामसिंह शेखावत (सुदरासन)

संस्थापक, श्री करणी पुत्र फाउंडेशन

श्री रामसिंह सुदरासन एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली जननेता हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र से ही समाज सेवा को अपना जीवन लक्ष्य बना लिया। जयपुर में प्रारंभिक शिक्षा एवं स्नातक स्तर की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी शुरू कर दी थी। छात्र जीवन से ही समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता और सेवा भावना ने उन्हें राजस्थान के प्रमुख युवा सामाजिक नेताओं में स्थापित कर दिया।

पिछले 15 वर्षों में, उन्होंने राज्य और राष्ट्र स्तर पर अनेक सामाजिक संगठनों और आंदोलनों में अग्रणी भूमिका निभाई है। ईमानदारी, संवेदनशीलता और नेतृत्व क्षमता उनकी पहचान बन गई है। श्री सुदरासन का कार्यक्षेत्र न केवल राजस्थान तक सीमित है, बल्कि उन्होंने देश के कई राज्यों में ज़मीनी स्तर पर काम कर हजारों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है। आपातकालीन रक्तदान, अस्पतालों में मरीजों की सहायता, संकट में फंसे परिवारों की मदद, या फिर संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीकों से वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा — हर मोर्चे पर वे अपनी पूरी टीम के साथ हमेशा तत्पर रहे हैं। वे सामाजिक न्याय, समरसता और मानवीय मूल्यों के सजग प्रहरी हैं।

उनके अतुलनीय योगदान को मान्यता स्वरूप देशभर की अनेक सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। उनके नेतृत्व में "श्री करणी पुत्र फाउंडेशन" आज सामाजिक उत्तरदायित्व, सांस्कृतिक विरासत और जनसेवा का प्रतीक बन चुका है। उनकी प्रेरणादायी यात्रा नवयुवकों को देश और समाज के प्रति कर्तव्यबोध का संदेश देती है।

हमसे जुड़ें

सशक्त युवा, सशक्त भारत

हम यहां आपकी मदद के लिए हैं। चाहे आपके पास कोई प्रश्न हो, सुझाव हो, या आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हों - हमें संदेश भेजें। हम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेंगे।

Contact Infomation

Plot No. 1, Devinagar Vistar, Bajrang Dwar (Ravan gate) Kalwad Road, Jhotwara, Jaipur Rajasthan- 302012

6376901903

Karniputrafoundation@gmail.com

Contact form

Or, you can just send an email: Karniputrafoundation@gmail.com