मरुधरा रत्न सम्मान समारोह

05 January, 2025

By Admin

मरुधरा रत्न सम्मान समारोह

श्री करणी पुत्र फाउंडेशन का मरुधरा रत्न सम्मान समारोह खंडेलवाल गर्ल्स कॉलेज ऑडिटोरियम , वैशाली नगर ,जयपुर में सम्पन्न हुआ ।

आज श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक रामसिंह सुदरासन ने बताया कि  श्री करणी पुत्र फाउंडेशन का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर समाज सेवी ,खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान व समाज में  ख्याति प्राप्त , पुरुष व महिलाओं  को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर मरुधरा रत्न अवार्ड से सम्मानित  किया गया । मुख्य अतिथि राजेन्द्र सिंह राठौड़ व प्रताप सिंह खाचरियावास, पावन सानिध्य श्री ज्योतिषाचार्य पवन शर्मा जी ,विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता भवानी सिंह फतेहाबाद,बजरंग सिंह बड़नगर की उपस्थिति में सम्मान दिया गया । सम्मान प्राप्त करने वालो में 6 वर्ष की उम्र में हाथ कटने के बावजूद एथेलेटिक्स में मेडल लाने वाले भरत सिंह श्यामपुरा, तेज कंवर जी,भवानी सिंह जाखल तीरंदाजी में मेडलिस्ट ओर भी सैकड़ों प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस मौके पर Aone हेलीकॉप्टर्स के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत, एक्सडील सोलर के सीईओ करण सिंह सुंगरपुर,भगत सिंह मऊ,कुणाल सिंह राठौड़,अजीतसिंह हिरणा,अजयसिंह चौहान,मुकेश सिंह बीदावत , गजराज सिंह सुन्दरियावास ,दिलीपसिंह महरोली , गणपत सिंह राठौड़  , वर्षा चौहान , मीनाक्षी कंवर ,जयसिंह मिंडा, जयसिंह बरजन,राजवीर सिंह मंगलपुरा, विजेंद्र सिंह पिपली का बास,कुलदीप सिंह नांदरिया,राजवीर सिंह भिराना , सैकड़ो महिलाएं व पुरुष उपस्थित हुए व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रसंशा की ।

Recent events

29 May, 2023

12 October, 2024

18 November, 2023

09 October, 2023

08 September, 2023