रक्षाबंधन रक्तदान

10 August, 2025

By Admin

रक्षाबंधन रक्तदान

रक्षाबंधन पर श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक रामसिंह सुदरासन और टीम ने सवाई मानसिंह अस्पताल में जरूरतमंद बहन के लिए रक्तदान कर मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण प्रस्तुत किया।

श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के मजबूत स्तंभ श्री विजय सिंह भाटी के परिचित छोटी बहन सावी पारीक के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल (ट्रोमा सेंटर ) में 3 यूनिट B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता की सूचना मिली ! इस पर तत्काल श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक श्री रामसिंह सुदरासन को सूचना मिलने पर आज राखी के पावन पर्व पर ज्यादातर सभी लोग त्योहार में बिजी होने के कारण एक बहन की रक्षा के लिए स्वयं हॉस्पिटल जाकर रक्तदान किया, साथ में  विजय सिंह भाटी जिन्होंने कल रात्रि में सबसे पहले रक्तदान किया एव एक यूनिट रक्त की व्यवस्था सवाई मानसिंह अस्पताल टिम से बड़े भाई बालकृष्ण जी शर्मा द्वारा व्यवस्था करवाई गई !