गौ सेवकों की पदयात्रा

06 April, 2025

By Admin

गौ सेवकों की पदयात्रा

गौ सेवको ने गोवंश पर हुए अत्याचार के खिलाफ 150 किलोमीटर नंगे पांव पैदल मार्च करके दिया उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को ज्ञापन।

डीडवाना कुचामन जिले के कुचामन सिटी में पिछले एक महीने में एक दर्जन से अधिक गोवंशों पर तेजाब फेंक कर घायल करने की घटना हुई थी । इसके बाद स्थानीय गोसवेकों ने धरना प्रदर्शन किया तथा कुचामन थाने में मामला दर्ज करवाया पुलिस प्रशासन ने 5 दिन का समय मांग कर धरना समाप्त करवाया 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर गोवंशों को न्याय दिलाने के लिए नीर सिंह रोल चांदावता और कुलदीप सिंह आसपुरा के नेतृत्व में  सैकड़ों गौ सेवकों ने कुचामन सिटी से मुख्यमंत्री आवास जयपुर तक नंगे पांव पैदल मार्च किया । इस मौके पर श्री करणी पुत्र फाउंडेशन के संस्थापक रामसिंह सुदरासन ने बताया कि आज गौसेवकों की आवाज   डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जी से मिलकर संपूर्ण घटना की जानकारी दी एवं  घटना के संदर्भ में ज्ञापन दिया  । तथा कठोर से कठोर कार्रवाई करवाने की मांग की । इस मौके पर गजराज सिंह डबरेला,करणी सिंह रायथलिया, जयसिंह बरजन,रानू प्रताप सिंह ,जितेन्द्र सिंह ,सर्वेश जी कुमावत, निकू सिंह चिरणोटिया,त्रिलोक जी डूडी,सुनील सिंह बुझसिंह की ढाणी,दीपक शर्मा, भानुप्रताप सिंह कंवरपुरा, धीरज सिंह किशनगढ़, मनोज दायमा,विशाल वाल्मीकि, महिपाल सिंह नांदरिया,कुलदीप सिंह नांदरिया,हैप्पी चौधरी ओर गोरक्षक उपस्थित रहे ।